दिल्ली में मर्सिडीज़ से सिद्धार्थ शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने नाबालिग
आरोपी के पिता को गिरफ़्तार कर लिया है। पिता को शनिवार के दिन कोर्ट में
पेश किया जाएगा। पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब उनके
बेटे पर तेज़ रफ्तार ड्राइविंग का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि फरवरी
2015 को इस मर्सिडीज़ कार का गलत पार्किंग के लिए चालान हुआ था। अप्रैल और
जून 2015 को इस गाड़ी का तेज रफ्तार के लिए चालान किया गया। इस साल मार्च
में भी इस कार का जानलेवा ड्राइविंग के लिए 1000 रुपये का चालान हुआ था जो
अब तक पैंडिंग है।
0 comments:
Post a Comment