Wednesday, 24 February 2016

प्रभु से बिहारियों की ये है 8 फरियाद, क्या पूरी होगी मुराद?

रेल बजट पर सबकी निगाहें हैं। बिहार को भी रेल मंत्री सुरेश प्रभु से काफी उम्मीदें हैं। आइए जानते हैं, बिहारियों को प्रभु से क्या हैं 8 उम्मीदेंः 1. नई रेललाइन 2. हरनौत वर्क्सशॉप वैसे तो बनकर तैयार है 3. फतुहा-इस्लामपुर-नेऊरा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीधा-शेखपुरा के बीच रिंग रेल ट्रैक बनाने की घोषणा भी नीतीश कुमार के रेल मंत्रित्व काल में ही हुई थी। 4. हाजीपुर-रामदयालु नगर के बीच दोहरीकरण का काम होना है। इस मद में पिछले साल मात्र 20 करोड़ ही दिए गए हैं। 5. बिहार-नेपाल को रेललाइन से जोड़ने के लिए 470 करोड़ खर्च होने हैं। 6. जयनगर-दरभंगा-नरकटियागंज के बीच 268 किमीटर रेलखंड का आमान परिवर्तन का काम होना है। 7. रेल आरक्षण में हो रही धांधली को ज्यादा से ज्यादा रोकने की भी बिहारियों की मांग है ताकि छठ, दुर्गापूजा, होली और शादी ब्याह के लगन के समय आरक्षण की मारामारी में थोड़ी राहत मिल सके। 8. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि पटना दरभंग रूट के लिए नई लाइन और नई ट्रेनों की घोषणा हो

0 comments:

Post a Comment

Social Profiles

Twitter Facebook Google Plus LinkedIn RSS Feed Email Pinterest

Popular Posts

Blog Archive

BTemplates.com

Blogroll

About

Copyright © UP Times | Powered by Blogger
Design by Lizard Themes | Blogger Theme by Lasantha - PremiumBloggerTemplates.com