Sunday, 21 February 2016

JNU पहुंचा उमर खालिद, स्टूडेंट्स से बोला- मैं मुस्लिम हूं, पर आतंकी नहीं





  स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए क्या कहा उमर खालिद ने...
- कैंपस में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उमर खालिद का 14 मिनट का एक वीडियो यू-ट्यूब पर शेयर किया गया।
- वीडियो में उमर खालिद यह बोलता है कि साथियों मेरा नाम उमर खालिद जरूर है, बट आई एम नॉट अ टेररिस्ट।
- उमर ने कहा कि 10 दिनों में पहली बार ऐसा लगा कि मैं मुस्लिम हूं।
- उमर खालिद के अलावा रामा नागा, अनिर्बान भट्टाचार्या, अनंत, आशुतोष भी जेएनयू कैंपस पहुंचे हैं।
- आशुतोष ने टीवी चैनल्स को बताया कि वह, अनंत, रामा नागा और अनिर्बान कैम्पस में ही छिपे थे।
- उन्हें डर था कि बाहर आने पर लोग उन पर हमला कर सकते हैं।
- आरोपियों के साथ उनके वकील भी जेएनयू कैंपस पहुंचे।
- ये सभी एडमिन ब्लॉक के पास पूरी रात मौजूद रहे।
- इनके साथ यूनिवर्सिटी के 100 से 150 स्टूडेंट भी मौजूद थे।
- पुलिस देर रात दोबारा कैंपस पहुंची और गेट पर ही उमर खालिद के सरेंडर करने का इंतजार करती रही।
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी स्टूडेंट सुबह सरेंडर करेंगे।
- पुलिस ने बताया कि अगर वो सरेंडर नहीं करेंगे तो उनको अरेस्ट किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

Social Profiles

Twitter Facebook Google Plus LinkedIn RSS Feed Email Pinterest

Popular Posts

Blog Archive

BTemplates.com

Blogroll

About

Copyright © UP Times | Powered by Blogger
Design by Lizard Themes | Blogger Theme by Lasantha - PremiumBloggerTemplates.com